न्यूजभारत20 डेस्क:- नीतू शर्मा ने आग्रह करते हुए लिखा, की आदित्यपुर नगर निगम अन्तरगत ऐसे कई पेंशनधारी बुजुर्ग तथा दिव्यंक एवं निराशित महिला पेंशन प्राप्तकर्ता है, जिनका कई माह से पेंशन रुक हुआ है, या फिर चालू नहीं हुआ है। फॉर्म जमा होने के बावजूद जिसके कारण पेंशन लभूकर्त कठिनाई का सामना कर रहे है।
साथ ही नए सिरे से आधार कार्ड का रेखाचित्रण नहीं होने के कारण कई गरीब नागरिक पेंशन से वंचित रह जाते है। विशेष आग्रतः है की इस परेशानी पर धयं आकर्षित कर जल्द से जल्द लाभूक का कार्य कराया जाए।