जमशेदपुर :- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भइयांडीह काली मंदिर निवासी राजेश कैवर्तो पर उसके पड़ोस के लोगों ने ही एक मत होकर जान मारने की नीयत से कल शाम को हमला कर दिया. घटना में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और राजेश का बयान लेकर कुल सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में राजेश कैवर्तो का कहना है कि कल शाम को संतोष कैवर्तो, बुलेट कैवर्तो, जीतन कैवर्तो, रीना कैवर्तो, संतोष कैवर्तों की मां लक्खी कैवर्तो, सरस्वती कैवर्तो और शनि कैवर्तो ने घर में घुसकर हमला कर दिया. आरोपियों के हाथ में लाठी डंडे व अन्य सामान भी थे. मामले में पुलिस का कहना है कि पड़ोसियों के बीच पुराने विवाद को लेकर घटना घटी है. मामले की जांच की जा रही है.
Reporter @ News Bharat 20