जमशेदपुर (संवाददाता ):-परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में पड़ोसी ने तूफान टुडू को रविवार की देर रात गोली मार दी. गोली तूफान के गाल को छूकर निकल गयी. घटना के बाद उसे इलाज के लिये पुलिस ने खासमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. अभी उसकी हालत ठीक-ठाक है. घटना के संबंध में पुलिस ने तूफान के बयान पर अपने ही पड़ोस के गंदा सोनू, लाला और बंटी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है.
अड्डेबाजी को लेकर हुआ था विवाद
घटना के बारे में परसुडीह पुलिस का कहना है कि तूफान का आरोपियों के साथ अड्डेबाजी को लेकर रविवार को दिन के 1.30 बजे विवाद हुआ था. आरोपी तूफान के मकान के पास ही बकरी चराने के एवज में जुआ खेलते हैं और अड्डेबाजी करते हैं. इसका ही विरोध तूफान करता था. रविवार को विरोध करने के बाद तीनों देर रात उसके घर पर आ गये और दरवाजा खट-खटाने के बाद उसको गोली मार दी.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)