आपस में भिड़े पड़ोसी, जमकर हुई मारपीट, मामला दर्ज

Spread the love

jamshedpur: घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का है जहाँ स्लैग रोड में दो पड़ोसियों के बीच पुराने विवाद को लेकर आपस में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. मामला में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने, चोरी करने, छेड़खानी करने और छिनतई करने का आरोप लगाया गया है. मामला थाने तक पहुंचते ही सीतारामडेरा पुलिस जांच मे जुट गई है.  पहला पक्ष जो की न्यू सीतारामडेरा के रहने वाले है जोगेंद्र पांडेय का कहना है कि 30 मई की रात के 11 बजे आरोपी भरत पांडेय, मुन्ना पांडेय. रबिता पांडेय, सुधा पांडेय, सुमन पांडेय, क्रिश पांडेय, खुशी पांडेय, अमन पांडेय और रमण पांडेय घर पर पहुंचे हुये थे. इस बीच सभी आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की, महिलाओं के साथ छेड़खानी की और चेन की छिनतई कर ली.

वही दूसरा पक्ष जो की सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड के रहने वाले भरत पांडेय  ने भी आरोप लगाया है की उनके पड़ोसी निर्मल सरकार, आनंद, नवीन कुमार, जोगेंद्र पांडेय, पुटू वर्मा, अरविंद कुमार सिंह, व एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. घटना रात के 11 बजे की है. निर्मल सरकार का कहना है कि सभी आरोपी घर में घुस गये थे और मारपीट की. साथ ही उन्होंने घर से रुपये की चोरी करने का भी आरोप लगाया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *