बंग बंधु संस्था द्वारा सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मजयंती को बंग बंधु संस्था द्वारा एक उत्सव के रूप मे मनाया जा रहा हैं, इस उपलक्ष्य मे शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित नेताजी शुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण सह श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, एक रैली के माध्यम से इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. 23 जनवरी को सुबह 9:30 बजे परसुडीह प्रमथनगर विवेकानंद क्लब मे बंग बंधु संस्था के सदस्य एकत्र होकर एक रैली की शक्ल मे निकलेंगे, जो सुन्दरनगर स्थित नेताजी के प्रतिमा स्थल पर पहूंचेगी जहाँ नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा, जिसके बाद रैली वहां से चलकर हलुदबनी स्थित नेताजी के प्रतिमा पर पहूंचकर माल्यार्पण करेगी, तत्पश्चात रैली सीधे साकची स्थित बिरसापार्क के समीप सुबह 11 बजे पहूंचेगी, जहाँ तमाम बंग संस्था के सदस्य और बंग समुदाय के लोगों का एकत्रिकरण होगा, जिसके बाद नेताजी के आदर्शो और देश भक्ति गीतों के साथ रैली साकची स्थित नेताजी शुभाष मैदान ( आमबागान मैदान ) मे पहूंचेगी, जहाँ तमाम लोग नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, इस दौरान नेताजी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला जायेगा, इस दौरान कई राजनजतिक एवं सामाजिक साथ ही बुद्धिजीवि वर्ग के लोग भी इसमें शामिल होकर नेताजी के आदर्शो को याद व आत्मसाध करेंगे, कार्यक्रम मे शामिल होने हेतु पुरुष व महिलाओं के लिए ड्रेस कोड भी लागु किया गया हैं जहाँ महिलाएं लाल पाड़, सफ़ेद साड़ी एवं पुरुष सफ़ेद शर्ट व नीले पैंट पहनकर रैली मे शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *