जमशेदपुर:- टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में बुधवार सुबह 11.30 बजे न्यूरो सर्जिकल ओपीडी का उद्घाटन प्लांट हेड विशाल बादशाह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने किया। प्लांट हेड ने कहा- यूनियन की ओर से बहुत दिनों से मांग थी कि टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन लाया जाए। फलस्वरूप डॉ मनोज कुमार न्यूरो सर्जन के रूप में अपनी सेवा प्रदान करेंगे।
इससे टाटा मोटर्स के कर्मचारी लाभ उठा सकेंगे। यूनियन के अध्यक्ष-महामंत्री ने कहा- अस्पताल में लगातार चिकित्सा सुविधा बढ़ रही है। इसका लाभ हमारे कर्मचारियों को मिलेगा। इस अवसर पर एचआर हेड श्रीनिवासन, आईआर हेड दीपक कुमार, शरद सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ संजय लाल श्रीवास्तव, डॉ अरुणिमा वर्मा एवं सभी विभागों के डॉक्टर उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20