पिछले 24 घंटे के 10,066 नए केस मिले हैं, महाराष्ट्र में

Spread the love

मुंबई:  महाराष्ट्र में भी इस माह की शुरुआत से कोरोना की पाबंदियों में ढील देने की प्रक्रिया शुरू की गई है औऱ ढील के दौरान ही फिर से कोरोना के नए मामलो में बढ़त चिंताजनक है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 10,066 नए केस मिले हैं, जो पिछले 24 घंटे के पहले के मुकाबले 1500 ज्यादा हैं.  जबकि देश के दूसरे बड़े राज्यों में कोरोना के केस में तेज गिरावट देखने को मिली है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 11032 लोग कोरोना महामारी से उबरे हैं. जबकि 24 घंटे के दौरान 163 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 59,97,587 हो गए हैं. जबकि कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 57, 53, 290 लोग महामारी को मात दे चुके हैं. राज्य में कुल मृतकों की संख्या 121859 तक पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केस 1 लाख 21 हजार 859 रह गए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *