

मुंबई : महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के ‘ऑटोमैटिक’ और ‘फोर-व्हील ड्राइव’ (4डब्ल्यूडी) संस्करण की कीमत 15.45 लाख रुपये से शुरू होगी. वाहन विनिर्माता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ये कीमतें पहली 20,000 बुकिंग के लिए हैं. कंपनी के अनुसार, इस संस्करण में पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले जेड4 की कीमत 15.45 लाख रुपये जबकि जेड8एल डीजल की शोरूम कीमत 21.45 लाख रुपये है. संस्करण भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा: महिंद्रा ने 27 जून को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी स्कॉर्पियो का नया संस्करण पेश किया था. यह कार जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 और टॉप-मॉडल जेड8 जैसे पांच संस्करणों में आएगी. स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग ऑनलाइन तथा डीलर केंद्रों के माध्यम से 30 जुलाई से शुरू होगी. कंपनी के अनुसार, इस संस्करण के साथ स्कॉर्पियो का पुराना संस्करण भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।”


Reporter @ News Bharat 20