जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से चक्रधरपुर के लिए रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन को सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन के चलने से कई ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. कई ग्रामीण काम की तलाश में शहर आते थे. इस रूट पर ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. यह ट्रेन दोपहर 3.25 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और शाम 5.00 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. इस बीच इस ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी, माहलीमरूप, राजखरसावां और बड़ाबंबो स्टेशन में होगा. चक्रधरपुर से यह ट्रेन सुबह 10.20 बजे खुलेगी और सुबह 11.50 में टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इस ट्रेन की मांग काफी दिनों से चल रही थी. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव उनके द्वारा दिया गया है. इन फाटक पर लोगों को काफी लंबे समय तक इंतेजार करना पड़ता है. उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि 15 सितंबर तक डीआरएम को जांच करने के लिए भेजा जाए. इलाके का सर्वे कर राज्य सरकार के साथ मिलकर अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाए.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)