

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित ओल्ड एज होम के बाहर खड़ी एक कार की मिरर में लटके एक झोले में नवजात पाई गई. नवजात की रोने की आवाज सुनकर आस पास मौजूद लोग कार के पास पहुंचे और नवजात को झोले से बाहर निकाला. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. हालांकि, रात होने की वजह से बच्ची को एपेक्स अस्पताल में सुरक्षित रखा गया. बच्ची एकदम स्वास्थ्य है. बुधवार सुबह चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी पहुंचे और नाबालिग की देख रेख का जिम्मा सामाजिक संस्था सहयोग विलेज को दे दिया. फिलहाल नवजात संस्था सहयोग विलेज को देखरेख में है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 10 बजे ओल्ड एज होम के बाहर खड़ी एक कार की मिरर में किसी ने नवजात को झोले में रखकर छोड़ दिया था. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसे रेस्क्यू किया गया. फिलहाल नवजात को किसने छोड़ा इसकी जांच पुलिस कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20