ना सिक्योरिटी- ना काफिला, घूंघट में मरीज बनकर सरकारी अस्पताल पहुंचीं महिला IAS, फिर… डॉक्टर-स्टाफ कोई नहीं पहचान पाया, खुलासा होने पर पसीने छूटे…

Spread the love

News Bharat 20 desk : एसडीएसम कृति राज (IAS Kriti Raj) सुर्खियों में हैं. बीते दिन उन्होंने एक सरकारी अस्पताल का गोपनीय तरीके से निरीक्षण किया, जहां उन्हें तमाम खामियां मिलीं. निरीक्षण के दौरान वह घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल पहुंची थीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यूपी के फिरोजाबाद की एसडीएसम कृति राज सुर्खियों में हैं. बीते दिन उन्होंने एक सरकारी अस्पताल का गोपनीय तरीके से निरीक्षण किया, जहां उन्हें तमाम खामियां मिलीं. निरीक्षण के दौरान वह घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल पहुंची थीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया से बात करते हुए SDM ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें इस तरीके से अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IAS ऑफिसर कृति राज के मुताबिक, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई के बारे में शिकायत मिली थी कि यहां पर जो मरीज एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं, उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है. लोग 10 बजे से लाइन में लगकर इंतजार कर रहे थे लेकिन डॉक्टर नदारद थे. इसकी वजह से अस्पताल में अफरा-तफरी मची हुई थी. इसलिए हकीकत जानने के लिए अस्पताल पहुंच गई.

IAS ऑफिसर कृति राज बकौल कृति राज- मैं वहां गुपचुप तरीके से घूंघट करके गई थी. लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और डॉक्टर के पास गई. इस दौरान डॉक्टर का व्यवहार भी उचित नहीं पाया गया. इसके अलावा जब रजिस्टर चेक किया गया तो काफी कर्मचारी मिसिंग थे. कुछ लोगों के साइन तो थे लेकिन उनकी उपस्थिति नहीं थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *