अब कौन बनेगा बेसहारों का सहारा

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरूर गांव में एक अजीबोगरीब घटना घटित होने का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काराकाट प्रखंड क्षेत्र के कुरूर गांव निवासी स्वर्गीय गुलाल साह का 30 वर्षीय पुत्र शशि शंकर गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई । उसी वक्त परिजनों एवं रिश्तेदारों के द्वारा इलाज के लिए सासाराम डॉ अशोक गुप्ता के यहां भर्ती कराया गया । डॉ गुप्ता के द्वारा प्राथमिक इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस बीएचयू रेफर कर दिया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा इलाज शुरू किया गया । लेकिन इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई । जैसे ही मौत की सूचना उसके परिवार वालों को मिली । मृतक की बेसहारा पत्नी 27 वर्षीय पूजा देवी व छोटे – छोटे बच्चे की चित्कार को सुनकर सभी लोगों की आंखें भर आई । स्वर्गीय गुप्ता की बेसहारा पत्नी सिर्फ एक ही आवाज का रट लगाए जा रही है कि रजऊ हमनी के अब कईसे जियल जाई…. अब हमरा लईकन के के देखी ए दईबा .. बार-बार यही आवाज लगा रही है । स्वर्गीय गुप्ता अपने पीछे बेसहारा पत्नी , 4 साल का एक पुत्र , 3 साल का एक पुत्र एवं 7 माह की एक लड़की को छोड़ चल बसे । सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्वर्गीय गुप्ता को ना रहने का घर , ना खाने के लिए अनाज और ना ही पहनने के लिए कपड़ा ही है । आज की स्थिति में उस परिवार के बीच काफी दयनीय स्थिति बनी हुई है । जैसे ही इसकी सूचना उक्त प्रखंड के संसार डिहरी निवासी बिहार प्रदेश के हिंदू क्रांति सेवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनी कांत पांडेय को मिली त्वरित मृतक के दरवाजे पर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उसके परिवार को सांत्वना एवं ढाढस बंधाया । साथ ही मृतक के परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़ा रहने की बात कही । साथ ही साथ उन्होंने स्थानीय सांसद , विधायक , जिला के वरीय अधिकारियों एवं स्थानीय पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि इन बेसहारों को जीवन गुजर बसर करने के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता राशि देने की आग्रह की है । ताकि बेसहारा परिवारों का भरण पोषण आसानी से हो सके । डॉ पांडेय ने बताया कि स्वर्गीय गुप्ता अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए महाराष्ट्र के सिलवासा जिला के वापी प्राइवेट कंपनी में रहकर मजदूर का काम करता था । मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने के दौरान गौरी शंकर गुप्ता , डॉ अमित कुमार गुप्ता , भोला कुमार , मुन्ना कुमार , गणेश कुमार , दिपावली देवी , सरिता देवी , अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *