सरायकेला: शनिवार को काशी साहू कॉलेज सरायकेला के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला के एसपी डॉ. विमल कुमार उपस्थित हुए. छात्राओं ने स्वागत गान गाकर तथा फूल का पौधा देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि सरायकेला एसपी डॉ. विमल कुमार तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में जज की भूमिका निभाने वाले एक्सआईटीई कॉलेज के नवल नारायण चौधरी को सरायकेला के एसपी डॉ. विमल कुमार ने मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. उनके अलावे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सिमरन कुमारी को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सरायकेला कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर विनीता, इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के ओम प्रकाश मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में वहां की एनएसपीओ विनीता का अहम योगदान रहा.
Reporter @ News Bharat 20