घाटशिला (संवाददाता ):-घाटशिला महाविद्यालय के एनएसएस इकाई ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सह पराक्रम दिवस पर महाविद्यालय परिसर में और परिसर के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान आस पास के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया. वॉलंटियर्स द्वारा कॉलेज गार्डन में पौधरोपण भी किया गया. कॉलेज के बाहर चलाये जा रहे सफाई अभियान में डॉ सुनीता देवदूत सोरेन भी शामिल हुई और एनएसएस वॉलंटियर्स का हौसला बढ़ाया उन्होंने स्वयं सेवकों के कार्यों को सराहा. सफाई अभियान के बाद निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके विषय था ‘देशभक्त नेताजी’ प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. पूरे आयोजन में अभिषेक कुमार भकत, भावेश कुमार भकत, मिहिर भकत, सुनीता मुरमू, उर्मिला मार्डी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई. निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)