जमशेदपुर :- सोशल साइट ‘इंस्टाग्राम’ में कुछ लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं पर अश्लील सामग्री डाली है ।
इसी को लेकर भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी को सोमवार को 4 अलग-अलग ट्वीट करके इस पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है ।
भारतीय जन महासभा के कई लोगों ने रिट्वीट भी किया है ।
श्री पोद्दार ने बताया कि 7 से 8 महीने पूर्व हिंदू देवी-देवताओं को लेकर काफी अश्लील सामग्री यूट्यूब में एक चैनल बनाकर किसी ने डाली थी ।
उसकी FIR भारतीय जन महासभा के द्वारा जिला – पूर्वी सिंहभूम के साइबर क्राइम थाना में दर्ज करवाई गयी थी ।
श्री पोद्दार ने कहा कि आज लगभग 7 से 8 महीना हो गया उस मुजरिम को अभी तक खोज कर नही पकड़ा जा सका है और अभी एक और उसी प्रकार का मामला दूसरी सोशल साइट ‘इंस्टाग्राम’ मे मिला है ।
इसका 3 लिंक निम्न है : —
1) https://instagram.com/islam_ki_sherni5?utm_medium=copy_link
2) https://instagram.com/gay_shree_rand?utm_medium=copy_link
3) https://instagram.com/randi_deviyoka_diwana?utm_medium=copy_link
कहा कि हमने विभिन्न सोशल साइट पर अश्लील सामग्री दिखाए जाने के विरुद्ध 9 दिसंबर 2020 को एवं 17 दिसंबर 2020 को सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र भेजा था ।
उसके बाद 1 मार्च 2021 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया था ।
तब से लगातार ट्विटर पर ट्वीट करके हम लोगों ने प्रधानमंत्री जी से मिलने का समय भी मांगा है ।
कई माह होने को आये , भारतीय जन महासभा इस लड़ाई को लड़ रही है ।
श्री पोद्दार ने बताया कि विगत 24 मई 2021 सोमवार को हमने 4 ट्वीट श्री प्रकाश जावड़ेकर जी को किए हैं ।
इन ट्वीट में श्री प्रकाश जावड़ेकर जी के अलावा नरेंद्र मोदी जी , प्रधानमंत्री कार्यालय ,अमित शाह जी , अमित शाह कार्यालय , प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो एवं संस्कृति मंत्रालय को भी ट्वीट में सम्मिलित किया गया है ।
इन सब हालात को देखते हुए भारतीय जन महासभा के लोगों ने मंगलवार 25 मई 2021 को एक आपात गूगल मीटिंग करके इन सब पर भारी रोष प्रकट किया है ।
गूगल मीटिंग में इस बात पर गहरा दुख प्रकट किया गया कि हिंदू देवी देवताओं पर इस प्रकार की अश्लील सामग्री सोशल साइट पर दिए जाने के मामले को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अनदेखी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
गूगल मीट में यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में जो भी ट्वीट किया जाए उसमें गृह मंत्रालय की साइट को भी सम्मिलित किया जाए
गूगल मीट में यह भी निर्णय लिया गया कि यूट्यूब या इंस्टाग्राम या फिर और कोई सोशल साइट पर इस प्रकार की आपत्तिजनक चीजें आती है तो उसमें एक रिपोर्ट करने का पॉइंट भी रहता है उसमें डिसलाइक एवं रिपोर्ट हम सभी को करना चाहिए ।
इस गूगल मीटिंग में श्री पोद्दार के अलावे जमशेदपुर से राजेंद्र कुमार अग्रवाल , संदीप कुमार , आदित्यपुर से बसंत कुमार सिंह , कोलकाता से अरुण कुमार अग्रवाल , प्रयागराज से हेमा श्रीवास्तव एवं आशुतोष गोयल , भागलपुर से लक्ष्मी सिंह , पाकुड़ से कृष्णा कुमार साहा , जयपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल , श्री गंगानगर से मनीष गोदारा , सिंगापुर से बिदेह नंदनी चौधरी आदि मुख्य रूप से सम्मिलित थे ।
यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है ।