न्यूजभारत20 डेस्क/चांडिल:- सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल के होटल सोहराय गार्डेन के बाथूम में चोरी-छिपे युवती का अश्लील वीडियो बनाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला सामने आने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। इस काम को कोई और नहीं बल्कि होटल में ही काम करने वाला एक स्टॉफ कर रहा था। घटना के बाद से ही वह स्टॉफ फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश उसकी मोबाइल नंबर के माध्यम से कर रही है। जांच में पता चला है कि वह स्टॉफ कई सालों से होटल में काम कर रहा है। पहली बार उसकी इस तरह की हरकत सामने आई है। घटना के बाद से होटल मालिक भी आवाक हैं। बताया गया कि वह स्टॉफ वेंटिलेशन के भीतर मोबाइल रखकर अश्लील वीडियो बना रहा था। सीसीटीवी कैमरा से पता चला है कि आरोपी होटल का ही स्टॉफ है।