कोरोना गाइड लाइन पालन कराने को लेकर सड़कों पर उतरे अधिकारी

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं अंचलाधिकारी अमरेश कुमार संयुक्त रूप से पुलिस दलबल और अपने कर्मियों के साथ कोरोना गाइड लाइन पालन कराने को लेकर सड़कों पर शनिवार को देर शाम उतर पड़े । इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि गोडारी बाजार पर सभी दुकानदारों एवं स्थानीय ग्रामीणों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि इस महामारी के तीसरी लहर से बचाव के लिए मास्क एवं दुकान पर सेनेटाइजर रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करें । साथ ही बीडीओ ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले । उन्होंने कहा कि घर से जब भी बाहर निकले मास्क का उपयोग जरूर करें । साथ ही साथ दुकानदारों को निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी किए गाइडलाइन को पालन करें । और साथ ही दुकान के अंदर सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था रखें । और दुकानदारों से उन्होंने कहा कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान के अंदर प्रवेश नही करने दे।उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद सरकार के गाइड लाइन को अवहेलना करते हुए दुबारा पकड़े गए तो वैसे लोगों के ऊपर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ,सीओ अमरेश कुमार , शिक्षक अनिल कुमार पासवान ,पुलिस बल के जवान एवं अन्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *