बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- गुरुवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोराड़ी के बीआरसी कार्यालय से प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर प्रखंड स्तरीय साक्षरता रैली को रवाना किया गया । बतादें कि महादलित , दलित एवं अल्पसंख्यक ,अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना तहत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्रखंड स्तरीय साक्षरता रैली को बीआरसी से होते हुए गोराड़ी मुख्य बाजार , सीएचसी केंद्र तक भ्रमण करते हुए पुनः बीआरसी कार्यालय पर प्रखंड स्तरीय साक्षरता रैली संपन्न हुआ । जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय साक्षरता रैली को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर व्यक्ति , समाज और समुदाय में शत प्रतिशत साक्षरता को बढ़ाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई थी । इस दिवस पर पूरी दुनिया के लोग समाज से निरक्षरता उन्मूलन के अपने संकल्प को दोहराते हैं । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा , प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार बैठा , अनिल कुमार पासवान, दुर्गा चौधरी , विजेंद्र चौधरी , राम अवतार राम , अनिल राम , मंजूर अंसारी , असलम अंसारी , मोहम्मद इमरान , शबनम आरा , प्रीति कुमारी , लाल बिहारी चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)