

जम्शेद्पुए: जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत एलआईजी 64 निवासी 70 वर्षीय रानेंदु बैनर्जी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके पर फरार हो गया. इधर मौके पर मौजूद रानेंदू की पत्नी की चीख सुनकर पड़ोसियों ने तत्काल उन्हे टीएमएच पहुंचाया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. रानेंदु के गले में धारदार हथियार से हमला किया गया है. वो कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. वहीं पड़ोसियों के अनुसार उन्होंने चीखने की आवाज़ें सुनी तो भागते हुए घर पहुंचे. वहां देखा तो रानेंदु लहूलुहान अवस्था में पड़े थे. मामले को लेकर थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि घर पर बुजुर्ग दंपति ही रहते है. उनका बेटा शहर से बाहर रहता है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बेटे द्वारा कई लोगों से कर्ज लिया गया है. इसी को लेकर आज घायल के बेटे का एक दोस्त पैसे लेने आया था. विवाद के बाद उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया. फिलहाल हमलावर की पहचाना की जा रही है.


Reporter @ News Bharat 20