

न्यूजभारत20 डेस्क:- रामनवमी के शुभ अवसर पर दिनांक – 07-04-2025 दिन – सोमवार को ईच्छा संकल्प धर्मार्थ फाउंडेशन, विक्टोरिया वेल्फेयर सोसाइटी, मार्स इन्डस्ट्रीयल सप्लाई एण्ड सोल्यूशन तथा आदर्श ट्रांसपोर्ट, बिस्टुपुर के तरफ से प्रभु श्रीराम के अखाड़ा भक्तो के लिए, रोड न॰ – 4, आदित्यपुर – 2, में शीतल जल और शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। सेवा में चंदन शर्मा, मनीष शर्मा, आकाश कुमार, श्री सुरेंद्र ठाकुर विक्टोरिया वेल्फेयर सोसाइटी के सचिव, मनोज कुमार, अभिषेक आनंद, कृष्णा प्रसाद शाह और प्रेम कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
