

सरायकेला:- झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को सरायकेला मुख्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। जिसके बाद सरायकेला स्थित पाठागार परिसर में मंत्री गुप्ता ने जिले के विभिन्न गांव एवं शहर से आए सैकड़ों आम जनों के समस्याओं से अवगत हो संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि आज जनसुनवाई में सड़क से संबंधित, रासन से संबंधित, जमीन विवाद से संबंधित, स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत एवं रंग रोगन के अलावे विभिन्न समस्याओं से अवगत हो विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर पश्चिमी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, कोंग्रेस के जिला प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव प्रमेंद्र कुमार मिश्रा समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।


Reporter @ News Bharat 20