चैत्र मास के शुभ अवसर पर भोजपुरी फोक गायक मुन्ना तिवारी मृणाल का माता सॉन्ग आया मार्केट में

Spread the love

आदित्यपुर /जमशेदपुर/ सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा):-चैत्र मास के शुभ अवसर(कल से ही हिंदू नया साल माना जाता है) पर भोजपुरी फोक गायक मुन्ना तिवारी मृणाल का माता भजन 13 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे मार्केट में आने वाला है। इस एल्बम का नाम है “आवतारी मइया दुलारी” जो की रंगोली फिल्म्स (एम डी एस एन निराला) से आ रही है गीतकार:- एलसी प्रवीण ,संगीत:- विकास यादव ,डिजाइनर:- राजेश दास, रिकॉर्डिंग :आकाश देव, सहयोग:- दिलीप कुमार पांडे ,सुमित सिंह प्रिंस पांडे, विशेष आशीर्वाद :-माता-पिता रामकिंकर गुरु जी वीरेंद्र उपाध्याय गुरु जी है। मुन्ना तिवारी मृणाल आज के दिन में बहुत ही सुंदर स्वच्छ गाना गाने वाले कलाकार हैं इनका भजन का इंतजार सभी को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *