

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर एबीवीपी परसुडीह नगर मंत्री सौरव शुक्ला के नेतृत्व में अपने टीम के साथ बिष्टुपुर राम मंदिर एवं स्टेशन में गरीब लोगों के बीच कपड़ा, मिठाई, बिस्किट, केक, सेव, भुजिया आदि का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से नीलेश शर्मा, सागर प्रधान, राहुल कुमार पंकज दुबे, अरमान राय, अभिनव, ऋषिकेश, आयुष झा, विवेक, यस, श्वेत, सोनू, तनवीर, सत्यम शुक्ला,रितिक, अमित बेरा, हरदेव, अभिजीत, आदि लोग मौजूद थे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)