आदित्यपुर /सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):-भारतीय संस्कृति अनुसार विक्रम संवत् 2079 को हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन सरायकेला खरसावां द्वारा मार्ग संख्या 4(चौक) आदित्यपुर 2 मे आते जाते राहगीरों के वाहन में भगवा झंडा लगाकर उन्हें नववर्ष की सुभकामनाएं दी गई।जिसमे मुख्य रुप से संस्था के संस्थापक ललन शुक्ला, देवानंद सिंह, जितेन्द्र शुक्ला, राजेश नाग, मिंटू कुमार, अनिल मिश्रा, श्यामाकांत, मंटू उपाध्याय, एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)