जमशेदपुर :- भारतीय जनता पार्टी अपने पितृपुरुष और देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को देशभर में सुशासन दिवस के रूप में स्मरण कर रही है। इस सापेक्ष्य में विविध लोकोपकारी कार्यक्रम जिला से लेकर मंडल और वार्ड स्तरों पर आयोजित होंगी। अटल जी की स्मृति में जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में गोलमुरी में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। उक्त शिविर बीते कई वर्षों से गोलमुरी अंतर्गत केबल वेलफेयर क्लब सभागार में आयोजित की जाती रही है। रक्तदान शिविर को सफ़ल बनाने के लिए स्वयं दिनेश कुमार और गोलमुरी मंडल के भाजपाई डिजिटल जागरूकता अभियान के साथ साथ निमंत्रण पत्र बाँट रहे हैं। इस आशय में जानकारी देते हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश ने बताया कि अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने निमित्त रक्तदान से बेहतर आयोजन कुछ और नहीं हो सकता। लगातार बीते 15 वर्षों से भी अधिक समय से रक्तदान शिविर आयोजित हो रही है जिससे हर वर्ष सैकड़ों जरूरतमंद लोग लाभांवित होते हैं। दिनेश कुमार ने भाजपा समर्थकों और अपने सुधीजनों से इस शिविर को अपार सफ़ल बनाने का आह्वान किया है।