

जमशेदपुर:- जमशेदपुर की सामाजिक संस्था सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के द्वारा नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के जयंती पर संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी एवं महासचिव अभिषेक गौतम के द्वारा जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र बहरागोड़ा में नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं उसके बाद बहरागोड़ा एवं चाकुलिया में कुल 251 कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के ओर से डॉ संजय गिरी , अभिषेक गौतम , ग्रामीण अध्यक्ष राशु भुइयां , सुभम भोल , जयदीप भोल , अंशुमान नायक , चंदन शातरा , दिनेश हांसदा , कमलेश घटवारी , विशाल , जितेंद्र नाथ टुडू समेत अन्य का योगदान सराहनीय रहा ।


Reporter @ News Bharat 20