

जमशेदपुर:- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जरूरतमंद की सेवा कर फिर एक बार मानवता का संदेश दिया है। करनडीह स्थित एल बी एस एम कॉलेज रोड निवासी विशु हेंब्रम जो जन्म से ही चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी माताजी ने समाजसेवी रवि शंकर तिवारी से संपर्क साधा और अपने बच्चे की परिस्थिति बताई। रवि शंकर तिवारी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। कुणाल षाड़ंगी ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर शनिवार को वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन जमशेदपुर की तरफ से व्हीलचेयर का इंतजाम कर परिवार को मुहैया कराया। दिव्यांग विशु हेंब्रम की माताजी को गोद में लेकर घुमाने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने विश्वास जताया कि व्हीलचेयर मिलने से विशु हेम्ब्रम की दैनिक जीवन की गतिविधियां आसान होगीं। अब उनके परिवारजन भी उसे अन्य सामान्य लोगों की तरह आस-पास भ्रमण करा पाएंगे। इस दौरान विशु हेंब्रम व उनके परिवार के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। परिवारजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेश के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की जिन्हें वे कभी भूल नहीं पाएंगी।

इस मौके पर भाजपा घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बौबी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल वर्मा, जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राना, डॉक्टर एन एम सिंह, अमित मिश्रा, अरविंद सिंह, समाजसेवी प्याली दे, वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेश जमशेदपुर से निकिता मेहता समेत अन्य युवा मौजूद थे।

Reporter @ News Bharat 20