

बिरसानगर के कुमारी महुआ ने माननीय सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को यह जानकारी दी कि टी एम एच में ईलाजरत बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू निवासी निर्धन विनोद कुमार गुप्ता का निधन हो गया है।ईलाज का बकाया बिल माफ करवाने हेतु सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से आग्रह किया।
ज्ञात हो कि विनोद कुमार गुप्ता का परिजन अत्यंत निर्धन है और ईलाज का बकाया 1 लाख 22 हजार रु का बिल भुगतान करने में असमर्थ थे।
इस पर त्वरित पहल करते हुए सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने अस्पताल प्रबंधन से दूरभाष पर वार्ता कर ईलाज का बकाया बिल माफ करते हुए विनोद कुमार गुप्ता का शव परिजनों को सौंपने की अपील की ।
आज 1 जून को अस्पताल प्रबंधन ने ईलाज का बकाया बिल 1 लाख 22 हजार रु का बिल माफ करते हुए विनोद कुमार गुप्ता का शव परिजनों को सौंपा।
कुमारी महुआ और विनोद कुमार गुप्ता के परिजनों ने माननीय सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
वहीं माननीय सांसद श्री महतो ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी सम्बेदनाएं प्रकट की।


Reporter @ News Bharat 20