

सरायकेला-खरसावां: – कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज हेतु उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल के पहल पर आज दिनांक 22 मई 2021 को राम कृष्णा फॉर्जिन लिमिटेड, आदित्यपुर ने स्वास्थ्य विभाग सरायकेला-खरसावां को 30 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया।

उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल ने कोरोना मरीजों के ईलाज हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध के लिए राम कृष्णा फॉर्जिन लिमिटेड आदित्यपुर को साधुवाद दिया। उपायुक्त ने कहाँ उक्त ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग आवश्यकतानुसार विभिन्न अस्पताल में भेज़ कर संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जायेगा।

Reporter @ News Bharat 20