बरसोल (संवाददाता ):- बरसोल अंतर्गत संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के ग्रामीण अध्यक्ष रसु भुइँया ने संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी के निर्देशानुसार झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो के साथ मुलाकात किये. इस अवसर पर रासु भुइँया ने अनिल महतो को संघ द्वारा शिक्षा के क्षेत्रों मैं किये जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही उनके मार्गदर्शन और सहायता के लिए आग्रह किये. डॉ महतो ने संघ द्वारा शिक्षा के क्षेत्रों मैं किये जा रहे कार्यो की सराहना किये और आने वाले समय मैं संघ को शिक्षा के क्षेत्रों मैं हर तरह मदद करने का आश्वासन दिये. मौके पर जितेन्द्र नाथ टुडू आदि उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)