जमशेदपुर (संवाददाता ):– झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार मानगो के क्षेत्रों में बिजली के झूले हुए तारों को ठीक कराया गया । अंसार खान ने कहा टुसू पर्व होने के कारण कुछ लोगों का काम नहीं हो पाया था। जो आज से काम शुरू किया गया है और जो काम बाकी है जल्द से जल्द उन लोगों के काम को करा दिया जाएगा।पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में बिजली विभाग की ओर से काम शुरू किया गया है। अंसार खान ने बताया आज डिमना बिजली ऑफिस से बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार और ठेकेदार झाजी ने काम करने के लिए लेबरों को भेजा। अंसार खान का सहयोग मोहम्मद आरजू खान किया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)