

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमआइजी टावर मैदान आदित्यपुर तथा नरेंद्र मोदी फैंस क्लब आदित्यपुर में झंडा तोलन की। आज ही के दिन 1950 में अंबेडकर द्वारा लिखी गई भारत के संविधान लागू हुई थी और मुख्य रूप से आज ही के दिन लोकतंत्र लागू हुई थी। शैलेन्द्र सिंह ने कहा की गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस शहीदों के प्रति में नमन करता हूं जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों को निछावर की ,मैं अपने हृदय से उस परिवार को जिन्होंने अपने पुत्र को खोया जिन्होंने अपने भाई को खोया जिन्होंने अपने पति को इस आजादी के लिए मैं उस शहीदों के प्रति भी शत-शत नमन करता हूं। इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहे ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)