जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के टेल्को में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. टेल्को क्लब के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद कार चालक भी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान टेल्को हिल टॉप स्कूल के पास रहने वाले रविंद्र प्रसाद के रुप मे की गई. रविंद्र टाटा मोटर्स कर्मी है. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है. जानकारी देते हुए टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद कार चालक कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गया है. पुलिस ने बाइक और कार को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)