जमशेदपुर (संवाददाता ):- पोटका थाना क्षेत्र के जुड़ी गांव में मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दूसरे दिन सुबह तब मिली जब उनकी आंख खुली थी. देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी पोटका थाने में जाकर दी. सूचना पाकर पुलिस जांच में पहुंची परिवार के लोगों से पूछताछ की.
कमरे के बाहर सो रहे थे परिवार के लोग
घटना के बारे में भुक्तबोगी जुड़ी के रहने वाले प्रवीर कुमार मंडल ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के लोग मकान में ताला लगाकर घर के बाहर में ही सो रहे थे. इस बीच ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरों के हाथ प्रवीर के घर के नकद 25 हजार रुपये और करीब सवा लाख रुपये मूल्य के जेवरात लगे हैं. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)