

जमशेदपुर : शहर के उलीडीह पुलिस को रविवार की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उलीडीह थाना क्षेत्र में अपराध की नीयत से हथियार का भय दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर रविवार की रात पुलिस सतर्क हुई और कुंवर सिंह रोड का वरुण पाल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के साथ उसके पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. उलीडीह पुलिस का कहना है कि वरुण पाल पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है. इसके पहले भी उसके बारे में जानकारी मिल रही थी, लेकिन वह पुलिस से बचता रहा था. पुलिस का कहना है कि आम लोगों के सहयोग से वरुण को पकड़ा गया है. अगर लोग मौके से ही फोन नहीं करते तब वरुण आसानी से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो सकता था. घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेजा है.


Reporter @ News Bharat 20