

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी नजमुन निशा के घर में घुसकर मोबाइल, आभूषण और नकदी चोरी के मामले में पुलिस टीम ने एक आरोपी को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा हेडक्वार्टर वन डीएसपी ओर से आज प्रेसवार्ता में किया गया. गिरफ्तार आरोपी सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली डेमडुबी का रहने वाला है और उसका नाम शेख मो. अनवर उर्फ मो. अनवर हुसैन है. आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, नकद 850 रुपये, पायल एक जोड़ी, अंगूठी एक पीस, लेडिज पर्स व अन्य सामान बरामद किया है. इसके लिए जो छापेमारी टीम बनाई गई थी उसमें इंसपेक्टर निरंजन कुमार, एसआई विवेक कुमार पंडित, महेंद्र कुमार, एएसआई फोरमेसियुस कुजूर आदि शामिल थे.


Reporter @ News Bharat 20