सासाराम /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच एवम रक्षक इमरजेंसी हॉस्पिटल सासाराम के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण चिकित्सकों के हक और अधिकारों की प्राप्ति एवम राजकीय संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए वन डे मेडीकल ट्रेनिंग प्रोग्राम इन सीएमई फॉर सीएमएस एण्ड ईडी का आयोजन इंटरनेशनल वर्कर्स डे(मई दिवस) के अवसर पर किया गया। उद्घाटन डॉ यू.पी.सिंह पूर्व मेडिकल ऑफिसर अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली एवम डॉ जीतेंद्र नाथ मौर्य केन्द्रीय प्रवक्ता सह राष्ट्रीय संरक्षक तथा डॉ प्रिय रंजन किशोर सर्जन सह निदेशक पटना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ प्रीति पाण्डेय ने अतिथियों एवम उपस्थित चिकित्सको को स्वागत एवम धनयवाद ज्ञापन किया तथा ट्रेनिंग के उपरान्त सार्टिफिकेट के साथ पारितोषिक वितरण भी किया गया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)