जमशेदपुर:- बिष्टुपुर के डीडी बार से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बाद उसे इलाज के लिये टीएमएच में लाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पास से मिले आधार कार्ड के हिसाब से उसकी पहचान राउरकेला निवासी राहूल अग्रवाल के रूप में हुई है, लेकिन उसका कोई भी संबंधी अभी तक नहीं आया है. पूरा मामला पुलिस के लिये जांच का विषय बना हुआ है. पुलिस घटना के कारणों का खुलासा करने में लगी हुई है. बार के बाहर और भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.
Reporter @ News Bharat 20