कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस थाना क्षेत्र के लहेरी पुल के समीप दो बाइक और इंडिगो कार में हुई जोरदार टक्कर की वजह से एक बाइक सवार व्यक्ति की उपचार के लिए ले जाने के क्रम मे मौत हो गई जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतक मोइनुद्दीन पिता सिराजुद्दीन तथा घायल शमशेर आलम रामपुर सुपौल के रूप मे पहचान हुई है। वही सभी घायल सुनील कुमार, सुगंध कुमार करगहर थाने बड़की अकोढी और इंडिका से घायल मनीष गोस्वामी पीला पूर भोजपुर, तथा प्रशांत कुमार बक्सर निवासी के रूप मे पहचान हुई है। मृतक मोइनुद्दीन,घायल शमशेर आलम रामपुर सुपौल से जिले रोहतास मे आकर बाइक से गांव-गांव मे फेरी लगाकर पुराने कपड़े ले बेडशीट बनाने का काम करते थे। सूत्रों के मुताबिक यह घटना तब घटी जब दो बाइक सवार व्यक्ति परसथूआ से कोचस की तरफ आ रहे थे वही इंडिगो कार सवार व्यक्ति कोचस से मोहनीया की तरफ जा रहे थे उसी दरमियां दोनो बाइक अपने साइड से जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से कोचस के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने स्थिति को गंभीर बताते हुए बनारस रेफर कर दिया। सभी घायलो के परिवार वालो मे तीन के परिजनो ने अपने घायल लोगो को तत्काल बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर ले गए।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)