लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा वन मल्टीपल, वन एक्टिविटी LEND A HAND – BEAT HUNGER के तहत जमशेदपुर के 9 स्थानों पर एक सप्ताह खाद्य वितरण का किया गया आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने वन मल्टीपल, वन एक्टिविटी LEND A HAND – BEAT HUNGER के तहत जमशेदपुर के  9 स्थानों पर एक सप्ताह खाद्य वितरण का आयोजन किया। ये कार्यक्रम 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चला  जिसमे पहला दिन जलाराम कुटीर बिष्टुपुर में भोजन वितरण  किया गया.

दूसरे दिन फूरिडा वरिष्ठ नागरिक गृह को राशन, तीसरे दिन 5 काम करने वाली महिलाओं को जो वीपी लायन सुचित्रा रूंगटा के यहां काम करती हैं  उन्हें राशन प्रदान किया, चौथे दिन एक गरीब महिला को उसके पति के श्राद्धकर्म के लिए राशन, पांचवां दिन जलाराम कुटीर बिष्टुपुर में नाश्ता का वितरण, छठे दिन पार्वती घाट पर दोपहर का भोजन, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सहयोग से सातवें दिन (प्रथम) आशीर्वाद वृद्धाश्रम में राशन, (दूसरा) एमजीएम अस्पताल में दोपहर का भोजन और (तीसरा) शाम का नाश्ता चेशायर होम सुंदरनगर के लोगों को प्रदान किया गया.

लायन विनीता शाह, प्रोफेसर लायन डॉ बी के सिंह, आईपीपी लायन सारिका सिंह, वीपी लायन सुचित्रा रूंगटा, सचिव लायन पी पुष्पलता, कोषाध्यक्ष लायन एग्नेस बॉयल, लायन पूनम सिंह, लायन कोली चौधरी, लायन अलका जायसवाल, लायन ज्योति सिंह सामंत और अनुराधा खान आदि शामिल रहे. इनके साथ ही  DG PMJF Ln Vivek Choudhary, 2nd VDG MJF Ln सीमा बाजपेयी, कैबिनेट सचिव MJF Ln प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष रोटेरियन निकिता मेहता और टीम का भी सफल सहयोग रहा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *