मलवे में दबने से एक महिला की मौत

Spread the love

रोहतास / बिक्रमगंज (अनुमंडल ब्यूरों , राजू रंजन दुबे):-  संझौली अंचल क्षेत्र के बसौरा निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र विकास कुमार अपनी मां को देर सुबह तक दिखाई नहीं देने के बाद ढूंढ ही रहा था कि वर्षा के कारण गिरे गौशाला के मलबे में मां की साड़ी का कुछ हिस्सा देख फफक कर रोते हुए शोर मचाने लगा । शोर सुन जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद गौशाला का मलवा हटाकर गौशाला में दबी विकास की मां बैजंती देवी को बाहर निकाल कर चिंताजनक स्थिति में उपचार के लिए संझौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उपचार के दौरान वैजयंती की अचानक मौत हो गई । घटना अंचल क्षेत्र के बसौरा गांव गुरुवार सुबह की है पिछले तीन दिनों से गुरुवार की रात 1 बजे से हो रही भारी बारिश होने के दौरान एक गौशाला गिर जाने से गौशाला की सफाई कर रही एक 40 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई । ग्रामीण राम सूरत सिंह ने बताया कि ग्रामीण महेंद्र सिंह की पत्नी वैजयंती देवी सुबह लगभग 4 बजे गौशाला की साफ सफाई कर रही थी कि अचानक गौशाला भरभरा कर गिर पड़ा । जिसमें बैजंयती देवी दब कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी । श्रीमति देवी की उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । मृतक के पति महेंद्र सिंह परिवार के भरण-पोषण के लिए घर से बाहर किसी दूसरे शहर में जाकर नौकरी करता हैं जो उक्त घटना का समय घर पर नहीं था । थानाध्यक्ष शंभू कुमार से संपर्क करने पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *