सरायकेला–खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 19 में कदमा रामनगर रोड नंबर 2 निवासी कुणाल मालिक (42) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कुणाल को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की है. जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से कुणाल की बाइक और मोबाइल मिला है. पुलिस जांच में जुट गई है. कुणाल ऑनलाइन फूड डिलीवरी का काम करता था. बताया जाता है कि देर रात वह फूड डिलीवरी करने आदित्यपुर गया था जहां अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तंजिल खान ने बताया कि देर रात पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी. तभी कुणाल घायल अवस्था में मिला. उस वक्त उसकी सांसे चल रही थी. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि लूट का विरोध करने पर ही उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20