

आदित्यपुर:- आदित्यपुर निवासी दैनिक हिंदुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार रणधीर कुमार राणा की मां 63 वर्षीय शांति देवी का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे हृदय रोग से ग्रसित थी 3 महीना पहले शहर के टीएमएच अस्पताल में उनका हृदय का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया तथा पेसमेकर लगाया गया था। जिसके बाद तीन दिन पहले उनकी तबियत खराब हो गई। तबियत खराब होने के बाद उन्हें पुनः टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांचोपरांत चिकित्सको ने खून की कमी बताते हुए खून चढ़ाने का निर्णय लिए। शुक्रवार को सफलतापूर्वक दूसरा यूनिट रक्त चढ़ाया गया, जिसके एक घंटे बाद उन्हें अचानक घबराहट होने की शिकायत हुई। इसी बीच चिकित्सको ने बताया की उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें सीपीआर देते हुए वेंडिलेटर पर डाल दिया गया। लेकिन शनिवार को शाम 4 बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद परिवार में शोक का लहर है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई। शनिवार की शाम आदित्यपुर 2 मार्ग संख्या 11 स्थित उनके आवास के पास अंतिम दर्शन के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए उनका पैतृक निवास बिहार के नवादा जिले के रोह गांव के उनका पार्थिव शरीर रवाना हो जाएगी। पत्रकार की मां के निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों और समाचार पत्र के प्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

