दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड क्षेत्र के बिठवा ग्राम में आयोजित महारुद्र महा यज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के पहले दिन प्रवचन करते हुए विनोद व्यास जी महाराज ने कहा कि कलयुग में केवल नाम ही आधार है। उन्होंने कहा कि सतयुग में तपस्या से, त्रेता में यज्ञ व द्वापर में उपासना से जो फल प्राप्त होता था, वही फल कलयुग में केवल नाम स्मरण के प्राप्त हो जाता है। जो व्यक्ति सच्चे मन से ईश्वर के नाम लेता है, वह भवसागर को पार कर जाता है। भागवत गीता में श्रीकृष्ण ने कहा कि जो सच्चे मने से मुझे याद करेगा व मेरी शरण में आ जाएगा,मैं उन सबके दुखों को हर लूंगा। उन्होंने कहा कि नाम लेने से बड़े से बड़े पापी के पाप मिट जाते है। उन्होंने कहा कि सतयुग में साधना प्रधान थी। ईश्वर की प्राप्ति के लिए तप करना पड़ता था, जबकि कलयुग में ईश्वर की प्राप्ति के लिए केवल नाम ही काफी है। उन्होंने कहा कि मानव के पास अपने लक्ष्य की प्राप्ति का समय कम है। इसलिए भवसागर को पार करने के लिए मानव ज्यादा से ज्यादा प्रभु का नाम स्मरण करते रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)