चाईबासा :- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के अध्यक्षता तथा अपर उपायुक्त श्री एजाज़ अनवर, जिला खनन पदाधिकारी श्री अभिषेक निशांत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शशीन्द्र बड़ाईक के उपस्थिति तथा वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल जिला के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी के साथ नीलाम पत्र मामले से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समीक्षा के उपरांत उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बकाया राशि वसूलने से संबंधित विभिन्न कार्यालयों से दायर वादों के निष्पादन में तीव्रता लाई जाए तथा आगामी सप्ताह से नीलाम वसूली से संबंधित अलग-अलग चरणों के विस्तृत प्रतिवेदन अभियुक्ति के साथ कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।