जमशेदपुर (संवाददाता ):-माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार बुधवार को गुरुकुल,शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 मे जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकारी लाभ पहुंचाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.इस शिविर में आधार कार्ड अपडेट 190, राशन कार्ड 42, वृद्धा पेंशन 127, बिधवा पेंशन 33 ,विकलांग पेंशन 11, श्रम कार्ड 55 बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया .इसके अलावा मुफ्त नेत्र जांच 52 एवं वैक्सीनेशन 42 लोगों को इस शिविर में उपलब्ध कराया गया. शिविर में मुख्य रूप से बबुआ झा,संजय तिवारी, मनोज भगत ,अमित प्रसाद ,कैलाश रजक,माजिद अख़्तर,जिम्मी उस्मानी, मनिंदर, जी सी मोहंती, संजीव झा, रवि दुबे,राजेश गोराई, तुला दा ,राजेंद्र सिंह,शिल्पी चक्रवर्ती, मुन्ना भगत ,शंकर बैरवा, कृष्णा शर्मा, शंभू झा, राकेश जयसवाल ,अभिषेक ,चिराग ,सूरज ,शुभम, उपस्थित थे
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)