बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- नगर परिषद क्षेत्र के धनगाईं गांव में वार्ड नंबर 07 मदरसा परिसर में निर्वना नेत्रालय सासाराम के देश प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद जांच कैंप का आयोजन किया गया । शिविर आयोजन के प्रमुख सूत्रधार समाजसेवी सैफ़ हुसैन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न वार्डों के 60 से अधिक मरीजों के नेत्र का सफ़ल एवं मुफ्त जांच संपन्न हुआ । जिसमें उन्हे आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं गंभीर नेत्र रोगियों को ऑपरेशन का तिथि भी निर्धारित किया गया । सासाराम स्थित निर्वना नेत्रालय में बहुत कम खर्चे पर उनका ऑपरेशन किया जायेगा । आगे उन्होंने बताया कि इस तरह के जन हित से जुड़े तमाम तरह के कार्यों को सुलभ कराना मेरी प्राथमिकता है । इसी सूची में मजदूरों के निबंधन की प्रक्रिया अभी भी निर्बाध जारी है और स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान मे रख कर आज के कैंप का आयोजन कराया गया है ।आगे भी अन्य सुविधाओं के लिए सतत् प्रयत्नशील रहूंगा । इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. अरविंद कुमार और उनकी टीम के अलावा सिकु खां,मुमताज वारिस, पप्पू हुसैन, असरार खां, इरशाद खां, सुहैल वारिस खां, सेराज आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)