

जमशेदपुर (संवाददाता ):- सोनारी स्थित कुम्हारपाड़ा बस्ती में यादव टोला में गोवर्धन पूजा के आयोजन में अभय सिंह उपस्थित रहे । गोवर्धन पूजा के अवसर में अभय सिंह उपस्थित बस्ती वासियों को कहा यह पूजा प्रकृति के उपासक का पर्व है जो द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने स्वर्ग के राजा इंद्र के अहंकार को भी तोड़ा साथ ही गोवर्धन पर्वत को बचाकर गौ माता समेत सारे प्राणियों की रक्षा की । उसी समय भगवान कृष्ण ने कहा था हमें जो पर्वत अन्न का दाना,जीने के लिए वायु, मनुष्य रक्षक के लिए लकड़ियों का उपलब्ध कराता है हम सबसे पहले उस पर्वत, उस प्रकृति को पूजा करें ।एक तरफ उन्होंने प्रकृति के उपासक के महत्व को समझाया तो दूसरी तरफ स्वर्ग के राजा इंद्र का भी सिंहासन के अहंकार को तोड़ा ।आज के इस पवित्र दिन में उपस्थित जनों ने माता गौ माता को रोली, चंदन एवं कपड़े से दुल्हन की तरह सजा कर ढोल बाजे नगाड़ा के साथ आरती की गई । उपस्थित नौजवान लाठी भांजने की कला को भी प्रदर्शित किया । अभय सिंह को भी कार्यक्रम में शिरकत करने का अवसर मिला आज के इस कार्यक्रम में स्थानीय बस्ती के श्री महेंद्र यादव श्री भवन यादव श्री प्यारे लाल साहू श्री प्रदीप सिंह श्री अशोक सिंह भाजपा के नेता मिथलेश कुमार यादव सहित भारी संख्या में स्थानीय बस्ती वासी उपस्थित थे ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)