पैक्स अध्यक्ष कार्यकरणी का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न 

Spread the love

संझौली /रोहतास (संवाददाता ):-संझौली प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पैक्स चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ। एक पैक्स अध्यक्ष व आठ सदस्य चुनने के लिए मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उदयपुर पैक्स से तीन अध्यक्ष पद के लिए व 21 उम्मीदवार सदस्य पद के लिए मैदान में अपनी ताल ठोके हुए हैं। जिनके नसीब की फैसला करने के लिए 1587 मतदाता चार बूथों पर मतदान में शामिल हुए। उम्मीदवारों का भाग्य मंगलवार शाम 4:30 बक्से में बंद हो गया। मतगणना के बाद ही पता चलेगा किस – किस माथे पर ताज होगी। बीसीओ मनोज कुमार के अनुसार लगभग एक साल पूर्व हुई पैक्स चुनाव में जीते अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा कोरम पूरा नहीं करने के कारण समिति विघटन कर दी गई थी , जिस कारण पुनः दूसरी बार चुनाव कराना पड़ रहा है।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ पैक्स का चुनाव :-

उदयपुर पैक्स मतदान के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अंचलाधकारी विनय शंकर पंडा सेक्टर मजिस्ट्रेट , एक मजिस्ट्रेट मदन प्रसाद दुबे व भारी महिला , पुरुष पुलिस बल के उपस्थिति में चुनाव कराया गया। बूथ से 100 मीटर की दूरी पर लोगों को रोका जा रहा था। जो भी महिला पुरुष मतदाता मतदान करने की ओर आ रहे थे , उन्हें बूथ के करीब आने की इजाजत थी। लगभग दोपहर 11:45 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था। जबकि शेष मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी। कतार में खड़े मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शाम 4:30 बजे तक कुल 58 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *