पयहारी जी दिव्य ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकला भव्य शोभा यात्रा, शोभा यात्रा परमेश्वरपुर कुटी धाम मालियाबाग से चलकर गोशलडीह यज्ञ स्थल पहुंचा।

Spread the love

दावथ / सूर्यपुरा (रोहतास):- सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के गोशलडीह में होने वाले पयहारीजी ज्ञान महायज्ञ को लेकर रविवार को महेश्वर दास त्यागीजी महाराज के सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा निकला।शोभा यात्रा परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर से चलकर मालियाबाग,दावथ होते हुए कल्याणी पहुंचा।जहां श्रद्धालुओ द्वारा यात्रा में शामिल लोगों को शरबत एवं पानी पिलाया गया।वही श्रद्धालुओ ने त्यागीजी महाराज की आरती उतार जल भेंट किया।उसके पश्चात यात्रा चलकर नारायणपुर इमिरिता,होते हुए गोशलडीह काव नदी के तट पर पहुंचा जहां जलभरी किया गया।यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ का काफिला डेढ़ किलोमीटर लंबा था।इस दौरान पूरा क्षेत्र जय पयहारी जी महाराज व महावीर जी की जयकारे से गुंजायमान हो उठा।कलश यात्रा में शामिल महिलाओ तथा पुरुषों को यात्रा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी।सबसे अहम बात तो यह थी कि चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ो के बीच आस्था भारी पड़ता दिखाई दिया।

श्रद्धालुओ ने पूरे आस्था के साथ जलभरी कर पैदल यात्रा करते हुए गोशलडीह यज्ञ स्थल पर पहुंचा।इस दौरान पयहारी जी महाराज के ध्वजा के अलावा शोभा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज भी लहराते देखा गया।जो हमारी भारतीय संस्कृति के अलावा राष्ट्र भक्ति एव एकता को बल देता है।व्यवस्थापक उपेंद्र आज्ञानुसारदास ने बताया कि कलश यात्रा के साथ ही यज्ञ का शुभारंभ हो चुका है।यह यज्ञ आगामी तीन मई तक चलेगा। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक हवन एव पूजन होगा।जबकि दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक त्यागी जी महाराज के मुखारविंद से दिव्य गुरुवाणी तथा संध्या 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक देश के मशहूर भजन गायक कलाकारों द्वारा भजन किर्तन एव जागरण का कार्यक्रम रखा गया हैं।कलश यात्रा का स्कॉट दावथ पुलिस विशेष रूप से कर रही थी।यात्रा में प्रमुख रूप से भोजपुरी सिनेमा के उभरता हुआ कलाकार गोल्डन प्रिय, बादशाह सिंह,अशोक सिंह,जयकुमार सिंह,पप्पू प्रताप,संजय कुमार सिंह,प्रमोद कुमार सहित हजारों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *